सिरोही राजपुत करणी सेना ने देवड़ा का किया स्वागत

सिरोही जिला संयोजक श्री राजपुत करणी सेना इंदर सिंह देवडा को बाॅलीबाॅल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर श्री राजपुत करणी सेना जिला प्रभारी सिरोही बलवन्त सिंह राठौड,जिला मिडिया प्रभारी प्रभु सिंह काबावत,आबू पिण्डवाडा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजीत सिंह डाभी, प्रवीण सिंह राठौड, व श्री राजपुत करणी सेना टिम ने साफा ,माला पहनाकर सम्मान सत्कार किया गया।

देवडा सहाब वर्तमान मे इंटक के जिला अध्यक्ष है व सामाजिक कार्यो मे हमेशा तत्पर रहते है खेल जगत मे हमेशा से आगे आकर युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए प्रदेश मे युवाओ को खेल मे सहयोग करते रहते है इंदर सिंह देवडा ने युवा वर्ग को बाॅलीबाॅल खेल मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने हेतु आह्वान किया व जिले के नाम को प्रदेश व नेशनल स्तर पर ले जाने हेतु संदेश दिया

Exit mobile version