सिरोही जिला संयोजक श्री राजपुत करणी सेना इंदर सिंह देवडा को बाॅलीबाॅल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर श्री राजपुत करणी सेना जिला प्रभारी सिरोही बलवन्त सिंह राठौड,जिला मिडिया प्रभारी प्रभु सिंह काबावत,आबू पिण्डवाडा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अजीत सिंह डाभी, प्रवीण सिंह राठौड, व श्री राजपुत करणी सेना टिम ने साफा ,माला पहनाकर सम्मान सत्कार किया गया।
देवडा सहाब