कौशाम्बी : 54 फीसदी ने वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग, चार जून को होगा फैसला

कौशाम्बी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह निर्धारित समय पर शुरू हो गया है। कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है। कई मतदेय स्थलों पर ईवीएम की गडबड़ी सामने आई है। भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने भाजपा का कमल निशान लगी सदरी पहनकर वोट डालने पहुंचे। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र के लिए वोट डाले गए। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में संसदीय क्षेत्र के 54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव में कौशाम्बी संसदीय सीट से भाजपा के विनोद सोनकर, सपा के पुष्पेंद्र सरोज व बसपा के शुभनारायण समेत कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। सोमवार को मतदान के साथ सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

जिले की मंझनपुर, सिराथू व चायल के 1277 और प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा व बाबागंज विधानसभा के 719 समेत संसदीय क्षेत्र के सभी 1996 बूथों पर मतदाताओं ने अपनी-अपनी पसंद के जनप्रतिनिधियों के लिए वोट डाले।

Exit mobile version