जनसभाओं को संबोधित करेंगे आज विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी
लालगंज-प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज मंगलवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डाॅ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह पूर्वान्ह ग्यारह बजे विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के जेठवारा तथा सायं चार बजे रानीगंज विधानसभा के लक्खीपुर एवं सायं साढ़े पांच बजे पट्टी नगर में गठबंधन की जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व अपरान्ह एक बजे नगर में भी वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।