एसएसबी ने निकाली पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता साइकिल रैली

पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया

हजारा, पीलीभीत । भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी शारदापुरी एसएसबी के जवानों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 49 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के निर्देश पर रविवार को शारदापुरी एसएसबी सीमा चौकी के जवानों ने भारत सरकार के कार्यक्रम “मेरी लाइफ 2024” के तहत यह साइकिल रैली शारदापुरी एसएसबी कैंप से खजूरिया कस्बे तक निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना था।
इस दौरान रैली के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा रैली के दौरान एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि अपने घर व अपने गांव को स्वच्छ रखें। ताकि भीषण गर्मी तथा बरसात के दिनों में किसी भी प्रकार के रोग न पनप सकें। इसके अलावा लोगों को पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया। और कहा गया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाना जरूरी है। इस दौरान मौके पर एसएसबी के जवानों के साथ साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।

Exit mobile version