सरकारी अस्पतालो मे आवारा शवानो का जमावड़ा

मरीजो/परिजनो को काटने का खतरा

शहर मे अधिकांश शासकीय अस्पतालो मे आवारा शवानो का ठेरा लगा रहता है। यहां पर रात के समय मे मरीजो को लाने ले जाने के समय इन शवानो के काटने का डर बना रहता है। मेयो, मेडिकल परिसर मे भी अक्सर आवारा शवान घूमते रहते है। इन शवानो से अस्पताल स्टाफ,मरीजो व उनके परिजनो को इनके काटने का भय बना रहता है। इन्हे यहां से दूर करने का समूचित प्रबंध करना चाहिए। जिससे अस्पताल जैसी जगहो पर आनजाने मे किसी को भी परेशानी या भय न हो।

Exit mobile version