जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही

जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 26 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 00 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-33, व्यक्ति-113
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(15)
4- अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही में हुई गिरफ्तारी-(02) 
5- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-43)
Exit mobile version