अम्बेडकरनगर: 43 डिग्री रहा तापमान, लू और तपिश ने किया बेहाल

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर।
जिले में भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लू और तपिश से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी परेशान हैं। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।
लू व तेज धूप ने उनको घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
शहर हो या गांव इस समय हर कोई भीषण गर्मी से परेशान है। दोपहर में चल रही लू से लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। शनिवार को भीषण गर्मी से दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दिल ढलने के बाद ही सड़क पर कुछ चहलपहल देखने को मिली। लोग घर से बाहर निकलने के बाद छांव और तरल पेय पदार्थों को तलाशते नजर आए। इसी कारण शहर में जगह-जगह जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई तक पारा 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

धूप में निकलें तो चश्मा जरूर लगाएं
जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज ने बताया कि घर से बाहर निकलने पर हेल्मेट, गमछा व चश्मा जरूर लगाएं। यदि आंख में धूल पड़ जाती है तो आंखों को ठंडे पानी से धोएं। आंखों में जलन होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. डीपी वर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें समय-समय पर पानी के साथ ओआरएस का घोल अवश्य दें, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न होने पाए।

दिन में न करें सब्जियों की सिंचाई
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि सब्जी किसान दिन में सब्जी की सिंचाई न करें। शाम को सिंचाई करने से फसल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस बात का भी ध्यान रखें की सब्जी में पानी उतना ही लगाया जाए जो सुबह तक समाप्त हो जाए। अगर पानी गर्म हुआ तो इसका प्रतिकूल प्रभाव सब्जी की फसल पर भी पड़ेगा।

Exit mobile version