अयोध्या।
भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फैजाबाद शहर में किया रोड शो, जनता जनार्दन से मांगा वोट,
रोड शो के दौरान बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कहा फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लल्लू सिंह सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट भाजपा गठबंधन बड़े अंतर से जीत रही है, तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है, मैं जनता से अपील करूंगा आवाह्न करूंगा कि 20 मई को पहले मतदान फिर जलपान,
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फैजाबाद शहर के गांधी आश्रम से नाका मकबरा फतेहगंज बजाजा चौक रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइन तक किया रोड शो।