भारतिय सेना ने गोला बारूद के आयात को कम किया

मेक ईन इंडिया नीती के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढाबा दिया

  1. भारतिय सेना ने गोला बारूद के आयात को कम किया मेक ईन इंडिया पॉलिसी के तहत आयातित गोला बारूद पर अपनी निरभारता काफी कम कर दी है प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की क्षमता का लाभ उठाकर सेना का लक्ष्य कुछ बर्षो के भीतर अधिकांश गोला बारुद आयात को बंद करना है डिफेस सेक्टर के म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिससे आपातकालीन स्थिति के लिये तैयारी सुनिश्चित होती हैं
Exit mobile version