सारणी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो महिने से नहीं मिला बेतन

सारणी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो महिने से बेतन नहीं मिला फिर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन कि योजना का इमानदारी से काम कर रहे घटना बेतुल जिले कि सारणी नगर पालिका के पुरे 36 वार्डों कि आंगनबाड़ी महीलाओं कि है इन्हें दो माह से बेतन नहीं मिला जिससे इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी हैं दुकान वाले भी इनको किराना सामान अब उधार नहीं दे रहे जिससे रोजी रोटी के लाले पड़ने लगे बताया जाता है कि इन्हें फंड कि कमी के कारण वेतन नहीं मिला  ओह जल्द हि इनका भुगतान कर दिया जाएगा

Exit mobile version