4 साल की मासूम के रेपिस्ट को 20 साल कैद:

कौशांबी में सितंबर 2021 को हुई थी वारदात, सजा सुनते ही कोर्ट में रो पड़ा आरोपी

कौशांबी में करारी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली चार साल की बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने 20 की कठोर कारावास और 25 हजार रुपये अर्थदंड जमा करने की सजा सुनाई है। अदालत का फैसला सुनाए जाने के बाद दोषी कोर्ट रूम में रो पड़ा।

Exit mobile version