बिजली करंट लगने से 4 वर्षीय से बच्ची की हुई मौत

मीठापुर गांव निवासी राजन बिन्द की 4 वर्षीय पुत्री का करंट लगने से हुई मौत

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर भभुआ बुधवार को खेलने के दौरान घर के पीछे बिजली का नंगा तार फैला हुआ था तभी खेलते खेलते बच्ची बिजली के तार के संपर्क में आ गई फौरन परिवार के लोगों द्वारा भगवा सदा अस्पताल लेकर आया गया जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चों को मृत्यु घोषित कर दिया बता दें कि भभुआ जिला अंतर्गत मीठापुर गांव निवासी राजन बिन्द की 4वर्षिय पुत्री बतायी जाती है इसकी सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया

Exit mobile version