अम्बेडकरनगर: वंदेभारत एक्सप्रेस पर हुआ चौथी बार पथराव

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर।
पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को कुछ शरारती तत्वोंं ने कटेहरी के निकट एक बार फिर पत्थरबाजी की। इससे ट्रेन के कई शीशे चटक गए। जिले में दो माह के भीतर पत्थर बाजी की यह चौथी घटना है।
रेलवे पुलिस पूर्व की घटना में शामिल एक बालिका व दो बालकों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
बताते चलें की पटना से चलकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत मंगलवार की रात आठ बजे कटेहरी रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उस पर पत्थरबाजी कर दी। तेज गति से जा रही ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अकबरपुर जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
रेलवे पुलिसकर्मियों ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आने का इंतजार में है। इससे पहले भी यहां जनपद सीमा में कई घटना हो चुकी है। 25 अप्रैल को अकबरपुर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूरी पर पत्थरबाजी के चार दिन बाद 29 अप्रैल को मालीपुर के निकट कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंका था। जिससे ट्रेन का शीशा चटक गया था। कटेहरी के निकट भी कुछ दिन पहले पत्थर फेंकने की घटना हो चुकी है।
जीआरपी थानाध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने बताया की पत्थरबाजी की घटना की जानकारी है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व की पत्थरबाजी में तीन नाबालिगों की पहचान कर ली गई है। कुछ कागजी कार्रवाई के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version