लूट के फोन और नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार

जिला संवाददाता

लूट के फोन और नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के मंजूरगढी गेट के सामने हुई लूट की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के पास से पुलिस एक लूटा गया फोन व नगदी बरामद की है । पुलिस के अनुसार , पीड़ित विपिन कुमार निवासी जाटम चौराहा थाना विजयगढ के साथ 13 मई की रात्रि दो फोन व 2500 रुपये लूट की घटना हुई थी । मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । इसमें पुलिस ने आरोपी आलिम पुत्र साबिर उर्फ शाबिर निवासी मौलाना आजाद नगर नगला पटवारी थाना क्वार्सी को पकड़ लिया । जबकि उसका साथी फरार है । आरोपी के पास से 1 मोबाइल व 500 रुपये बरामद हुए है । पुलिस के मुताबिक इसके खिलाफ 9 मुकदमा दर्ज हैं ।

Exit mobile version