रात्रि कालीन मैचों का दर्शक ले रहे आनंद

रात्रि कालीन मैचों का दर्शक ले रहे आनंद

स्वर्गीय सुभाष राय की स्मृति में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता

गाडरवारा। स्थानीय रूद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर आईपीएल की तर्ज पर स्वर्गीय सुभाष राय की स्मृति में चल रही जीसीएल सीजन 6, 2024 रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिवस पहला मैच एल जे इलेवन लेजेंड्स इलेवन के बीच खेला गया खेला गया । जिसमे एल जे इलेवन ने 50 रन से मैच जीत लिया इस मैच का मैन ऑफ द मैच मयंक रूसिया को दिया गया जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे । दूसरा मैच सी एस एम एवं युवराज 11 के बीच खेला गया इस मैच को युवराज इलेवन ने 5 विकेट से जीत लिया , इस मैच का मैन ऑफ द मैच बसंत रघुवंशी को दिया गया जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 बाल में 27 रन बनाए थे । तीसरा मैच भाटरा इलेवन हीरा ज्वेलर्स के बीच खेला गया, शानदार प्रदर्शन करते हुए हीरा ज्वेलर्स ने 5 विकेट से मैच जीत लिया, इस मैच का मैन ऑफ द मैच शैलेश पटवारी को दिया गया जिन्होंने 3 वाल में 9 रन बनाकर गेंदबाजी में एक महत्वपूर्ण सफल हासिल की थी । सुभाष ट्रांसपोर्ट द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमें ने भाग लिया हैं । जिसमे प्रथम पुरस्कार 61 हजार नगद एवं एक कप समाजसेवी योगेंद्र दिनेश मालपानी पलसेस सागर द्वारा,
द्वितीय पुरस्कार 31हजार नगद कप चैतन्य लूनावत ज्वेलर्स द्वारा, मैन ऑफ़ द सिरीज एलसीडी का पुरुस्कार शैलेंद्र विश्वकर्मा द्वारा दिया जा रहा है । रुद्र मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में के डी नीरस,अभिषेक ठाकुर, अर्पित पांडे, अभिषेक जोशी, यशवंत गुर्जर, बृजेश सोनी, साहिल खान, करण नीरस, जैकी नीरस ,मुकेश नीरस, सतीश गुर्जर ,आशु कुर्मी ,निक्की कुर्मी, शानू खान, मयंक रूसिया, डेविड राहुल ,इलयास खान, आर्यन दुबे इशाक खान ,राज नीरस, राजा नीरस लकी सोनी सहित समस्त क्रिकेट खिलाडी अपना सहयोग कर रहे हैं शाम ढलते ही रूद्र मैदान पर खिलाड़ी एवं खेल दर्शको का पहुंचना शुरू हो जाता है । रात्रि कालीन मैच देखने के लिए दर्शकों की अपार भीड़ देखी जा रही है देखी जा रही है ,इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक सुभाष ट्रांसपोर्ट कंपनी के सर्वेश राय रूपेश राय ने खेल प्रेमियो से रुद्र मैदान पर चल रही प्रतियोगिता को सफल बनाने हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।

Exit mobile version