झारसुगुड़ा में चुनाव प्रचार के लिए सिनेमा के हीरो नील नितिन मुकेश एवं हीरोइन भाग्यश्री बीजेडी प्रार्थी दीपाली दास के चुनाव प्रचार करेंगे

झारसुगुड़ा में चुनाव प्रचार के लिए सिनेमा के हीरो नील नितिन मुकेश एवं हीरोइन भाग्यश्री बीजेडी प्रार्थी दीपाली दास के चुनाव प्रचार करेंगे

विधानसभा चुनाव आगामी 20 में को होने जा रहा है झारसुगुड़ा के बीजेडी प्रार्थी दीपाली दास के चुनाव प्रचार में सिनेमा जगत के हीरो नील नितिन मुकेश एवं हीरोइन भाग्यश्री चुनाव प्रचार अभियान झारसुगुड़ा के मनमोहन स्कूल से शुरू होकर झंडाचौक पुरानाबस्ती बसस्टैंड होते हुए बीटीएम तक बड़े ही जोर शोर से किये जगह-जगह रोड पर हीरो हीरोइन को देखने के लिए लोगों में भारी भीड़ देखने को मिला और लोग दीपावली दास को समर्थन भी कर रहे हैं

Exit mobile version