शिव विधायक को धमकी-रविंद्र भाटी को खुलेआम जल्द मारेंगे

वी​डियो जारी किया; बोला- जातिवाद का जहर फैला रहा है; तुझे जो करना है वो कर लेना

बाड़मेर

लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने वीडियो जारी कर कहा- रविंद्र भाटी को जल्द ही खुलेआम मारेंगे।

मामला मंगलवार शाम का है। वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं रविंद्र सिंह भाटी को बार-बार मिल रही धमकी से उनके समर्थकों में भी रोष है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे है।

वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने भी एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करत हुए लिखा- युवक की तलाश की जा रही है।

बालोतरा पुलिस ने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि टीम की ओर से तलाश की जा रही है।
बालोतरा पुलिस ने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि टीम की ओर से तलाश की जा रही है।
दरअसल, बाड़मेर लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी से कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव लड़ा। दूसरे चरण 26 अप्रैल को बाड़मेर में वोटिंग हुई। उस दिन शिव, बाड़मेर, चौहटन, सहित कुछ इलाकों में एक-दूसरे समर्थकों के साथ मारपीट, धरना प्रदर्शन हुए थे। बायतु में रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों के साथ मारपीट हुई उसके बाद उनके ही समर्थकों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में वोटिंग के दूसरे दिन 27 अप्रैल को रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों ने बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे धरना देकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को धमकी दी गई। इसके तीन-चार दिन बाद सोशल फेसबुक पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

प्रदेश भर में भाटी की सुरक्षा देने की उठी थी मांग

रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद प्रदेश भर में उनके समर्थकों ने ज्ञापन देकर भाटी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। समर्थक मांग कर रहे थे कि रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मतदान के दूसरे दिन 27 अप्रैल को बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे दिया था धरना, इस दौरान भी मिली थी धमकी।
मतदान के दूसरे दिन 27 अप्रैल को बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे दिया था धरना, इस दौरान भी मिली थी धमकी।
भाटी की बढ़ाई थी सुरक्षा

जयपुर सीबीआई से मिले आदेश के बाद बाड़मेर एसपी ने एक पीएसओ को बढ़ाकर दो पीएसओ लगाए थे। एक पीएसओ सादा ड्रेस में तो दूसरा पीएसओ वर्दी में साथ रहेगा। अब फिर से भाटी को धमकी मिली है।

वीडियो जारी कर दी धमकी

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो करीब 1:26 मिनट का है। जिसमें युवक बोल रहा है कि जयश्री राम मित्रों, कुछ दिन पहले वीडियो आया था कि एक कुत्ता (व्यक्ति को संबोधित कर रहा है) बोल रहा है कि लिखकर क्यूं धमकी दे रहा है। खुले आम धमकी क्यूं नहीं दे रहा है। मैं उसे को बोलना चाहता हूं कि तेरे बाप रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे वो भी जल्द से जल्द ठीक है। तेरे को जो करना है वो कर लेना। बार-बार बोलता है कि वीर तेजाजी महाराज राजपूत है। इस तरह का जातिवाद फैलाकर करना क्या चाहता है। हमने कभी नहीं कहा गाली देकर शराब पीकर मर गए, दारू पीकर, रोड पर एक्सीडेंट मर गए। फिर उनको भोग लगा रहे हो। ऐसे तो हर किसी के घर में बाप-दादा मर जाता है। वो कहते है कि हम अफीम खाते थे। हमें अफीम डाला यह सब चढ़ाने से भगवन हो जाते है क्या? आप ही बताओं ऐसे भगवान हो जाते है क्या.., हिंदू धर्म के अंदर शराब व मांस का भोग नहीं लगता है। ऐसे शराब व मांस का भोग लगता है गाली देकर ऐसों का विरोध करों। मैं तो ऐसे लोगों का खुलेआम विरोध करता हूं।

Exit mobile version