ड्रग्स की तस्करी करते बांग्लादेशी पकड़ा गया

कौशिक नाग-कोलकाता-ड्रग्स की तस्करी करते बांग्लादेशी पकड़ा गया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत की पांचवीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी डोबरपाड़ा इलाके में ड्रग्स की तस्करी को नाकाम करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत की पांचवीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी डोबरपाड़ा इलाके में ड्रग्स की तस्करी को नाकाम करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा है. आरोपी का नाम सैफुल इस्लाम बताया गया है. वह बांग्लादेश के सरसा थाना इलाके का निवासी है. उसके पास बरामद बैग से फेंसिडील की 200 बोतलें जब्त की गयी हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात को बीएसएफ के जवानों ने सीमा चौकी डोबरपाड़ा क्षेत्र स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ के पास कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. वे कुछ सामान लेकर बांग्लादेश की ओर बढ़ रहे थे. बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े, तो उन्होंने पथराव किया. जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के जवानों ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद तस्कर वहां से भागने लगे. हालांकि, उनमें से एक को पकड़ लिया गया. आरोपी और जब्त ड्रग्स को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है.

Exit mobile version