एमएमयू प्रोफेसर ने ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन को जमीन दान की अलीगढ़ 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ एमएमयू प्रोफेसर ने ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन को जमीन दान की अलीगढ़

एएमयू के अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर ने ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन को शहर के बीचोंबीच में रसलगंज में करोड़ों की जमीन को दान में दी है । इसमें एसोसिएशन की ओर से नया सेंटर खोला जाएगा । एएमएयू के अंग्रेजी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर रहे मदीहुर रहमान सुहैब शेरवानी ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपने विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया । इस सेंटर शिलान्यास शहर मुफ़्ती खालिद हमीद ने किया । इस नए केंद्र में दृष्टि बाधित दिव्यांगों को स्वावलंबी बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी । इस मौके पर नदीम अख्तर , मुजीब अहमद आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version