Kaushambi : नकली पुलिस अफसर ने युवक के खाते से पार किए 92 हजार रुपये

साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को 92 हजार पांच सौ रुपये की चपत लगी दी। युवक के चार अश्लील वीडियो फेसबुक व यूट्यूब में डाले गए थे प्रत्येक वीडियो को डिलीट करने के नाम पर 45 हजार पांच सौ रुपये मांगे जा रहे है। यह पैसा पुलिस की वर्दी पहन कर कथित पुलिस अफसर वीडियो कॉलिंग के जरिये मांग रहा है। ब्लैकमेलिंग के शिकार युवक की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सदर कोतवाली इलाके के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 25 अप्रैल को वीडियो कॉल कर किसी अनजान युवती ने उसकी वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद उसे फेसबुक व यूट्यूब पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसे धमकी देकर वसूली की जाने लगी। वसूली गैंग में शामिल रहा एक व्यक्ति वीडियो कॉल के दौरान पुलिस अफसर की वर्दी में दिखता था।

भुक्तभोगी के मुताबिक हर क्लिप को हटाने के नाम पर 45 हजार पांच सौ रुपये मांगे जाने लगे। 25 अप्रैल को ही अलग-अलग किस्तों में उसके खाते से 92 हजार पांच सौ रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद पुलिस अफसर की वर्दी पहन कर फ्राॅड गैंग के सदस्य ने कथित पुलिस अफसर की वर्दी पहनकर वीडियो कॉल के जरिये रकम मांगी। रुपये नहीं देने पर 10 साल की सजा व आठ लाख के अर्थदंड की सजा होने की बात बताई। इससे पीड़ित घबरा गया। मामले की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version