अमरपाटन पुलिस ने कर दिया बड़ा खेल ,सूत्रों की माने तो हरकत में आये पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं बड़ी कार्यवाही,

अमरपाटन पुलिस ने कर दिया बड़ा खेल ,सूत्रों की माने तो हरकत में आये पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं बड़ी कार्यवाही,

अमरपाटन पुलिस ने कर दिया बड़ा खेल ,सूत्रों की माने तो हरकत में आये पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं बड़ी कार्यवाही, 50,हज़ार रुपए डरा धमका कर आरोपी से तीनों पुलिसकर्मी ने लिए, ₹30,000 पेमेंट पेट्रोल पंप के खाते में गए, बाकी पैसे पुलिसकर्मियों ने नगदी लिए जिसमें थाना में एक बड़े अधिकारी को ₹30,000 दिए गए बाकी के 20,000 की रकम आपस में बांट ली गई, किसी तिवारी के खाते से पेट्रोल पंप में ट्रांसफर हुए थे पैसे जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
कुछ देर में सीसीटीवी ओर पेमेंट डिटेल भी आएगी सामने
थाना प्रभारी अमरपाटन ने मैनेज करने के लिए दो पत्रकार से सम्बंधित दो लोगो को चेम्बर में बुलाया
खबर के लिए चल रहा समझौता सीसीटीवी में देखे जा सकते है दोनो
खबर के बाद पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले में संज्ञान, मामले की ली जानकारी
ये तो माननीय प्रभारी जी बता सकते है खबर में कुछ तो पुष्टि जरूर हैं

सतना। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध आचरण की जांच SDOP अमरपाटन को दी गई है, जांच पूरी होने तक दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है, जांच में आए तथ्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अमरपाटन बोपाराय ब्रदर्स के खाते में में गया था पैसा

Exit mobile version