लालगंज रायबरेली -अक्सर ये कहावत कही जाती रही है कि समय बड़ा बलवान होता है यही कहावत सत्य चरितार्थ हुई है रायबरेली जिले के लालगंज तहसील से सैलून संचालक मिथुन के साथ।रायबरेली संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी लालगंज में दिनांक 13/05/2024 को चुनावी जनसभा से पूर्व मिथुन की सैलून में दाढ़ी ठीक कराने पहुंचे तो ये नजारा देख सैलून संचालक मिथुन हतप्रभ रह गया उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा वीवीआईपी हाईकमान लीडर उनकी इस दुकान की शोभा बढ़ायेगा। अमीरी व गरीबी की रेखा को लांघकर एक आम नागरिक से मिलना व उनका व्यवसाय संबंधी हालचाल पूछना ये कोई राहुल गांधी से ही पूछे। बालीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के फेवरेट फैन मिथुन की दुकान आज पूरे तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है । दिनभर न्यूज़ चैनलों का इंटरव्यू के लिए जमावड़ा लगा रहा।