पीएम के चेहरे पर चिन्ता की लकीरें बता रही एनडीए सत्ता से होगी बाहर-प्रमोद तिवारी

राहुल गांधी के समर्थन में जनता से चुनावी संवाद करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी

पीएम के चेहरे पर चिन्ता की लकीरें बता रही एनडीए सत्ता से होगी बाहर-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़।  राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता तिवारी ने राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत के साथ इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने का भी दिया स्पष्ट संकेत
बोले प्रमोद तिवारी-चार चरणों के बाद अब भाजपा चार सौ की जगह डेढ़ सौ के भी कम आंकड़े पर सिमटी।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव प्रचार को लेकर रायबरेली संसदीय क्षेत्र पहुंचे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि चार चरणों के चुनाव के बाद पीएम मोदी और भाजपा का अब सत्ता से बाहर होना तय हो गया है। उन्होनें कहा कि देश की जनता ने यह पक्का मन बना लिया है कि पिछले दस वर्षो में प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी वायदे पूरे नही किये और सिर्फ जुमलेबाजी करते हुए जनता को धोखा दिया। उन्होने कहा कि ऐसे में जनता ने भी पक्का मन बना लिया है कि वह चार जून को इण्डिया गठबंधन के हाथों देश का सुरक्षित भविष्य सौप देगी। संसदीय क्षेत्र के सरैनी ब्लाक के भोजपुर, पलटी खेड़ा, निसगर, कंजास गांवों में मंगलवार को जनसम्पर्क व चुनावी संवाद के तहत राहुल गांधी के लिए मजबूत समर्थन जुटाते हुए विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री शुरू में चार सौ पार का आंकड़ा बता रहे थे। चार चरणों के चुनाव के रूझान से उन्हें भी यह समझ में आ रहा है कि यह आंकड़ा डेढ़ सौ से भी कम होने जा रहा है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर अब दिख रही चिन्ता की लकीरें भी यह बताने लगी हैं कि एनडीए सत्ता से बेदखल होगा। राहुल गांधी को देश की सच्ची आवाज करार देते हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की जनता अब मोदी के झूठ और फरेब की जगह इण्डिया गठबंधन की महिलाओं व किसानों तथा युवाओं एवं प्रतिवर्ष तीस लाख सरकारी नौकरियों जैसी कई महत्वपूर्ण गारण्टियों पर अपना विश्वास सौपने के लिए भी निर्णय ले चुकी है। उन्होनें कहा कि भाजपा ने जिन्हें दो लड़के समझा था आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने महानायक के रूप में देश की करोड़ों जनता का दिल जीत लिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रायबरेली की जनता पांचवे चरण के चुनाव में राहुल गांधी को लाखों लाख मतों से विजयी बनाकर भाजपा का तम्बूकनात उखाड़ फेंकेगी। उन्होनंे कहा कि भारत में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इण्डिया गठबंधन का संघर्ष भाजपा को सत्ता से बेदखल करने में जनता के विश्वास पर सदैव खरी उतरेगी। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों में भी जोश दिखा। कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया। इस दौरान सरैनी ब्लाक अध्यक्ष गिरीश बहादुर सिंह, समन्वयक माजिन, राकेश पाण्डेय, संतोष वर्मा, अनन्य बाजपेई, एहसान खान, चंद्रकान्त त्रिवेदी, कौशल पाण्डेय, सत्य नारायण मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह, लल्लू यादव, जितेन्द्र द्विवेदी, हिमांशु, गौरव पटेल, ओम अग्निहोत्री, सुनील कुमार, दिनेश बाबा आदि रहे।

Exit mobile version