जेई दफ्तर से नदारद विकास कार्य अटके

नाराज सभासदो ने किया प्रदर्शन

बरेली/फरीदपुर I नगर पालिका परिषद फरीदपुर मे जेई के दफ्तर ना आने से नाराज सभासदो ने ईओ का घेराव कर जेई के खिलाफ कारवाही की मांग की I

ईओ के समझाने के बाद सभासदो का गुस्सा शांत हुआ और फिर वे आंदोलन की चेतावनी देकर वापस चले गए l

सभासदो का कहना है की जेई के नियमित कार्यालय न आने के कारण कस्बे के विकास के तमाम कार्य अटके ही है सभासदो का कहना है की जेई हफ्ते मे एक या दो दिन ही दफ्तर आते है और बाकी समय फील्ड मे होने का बहाना बना देते है और रजिस्टर मे भी हाजिरी दर्ज नही करते है I

जिस कारण विकास कार्यो की कार्ययोजना नही बन पा रही है I बरसात का मौसम भी आने वाला है जिस कारण कस्बे मे जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जायेगी ई।

सभासदो का कहना है कि यदि बरसात से पहले ही जलभराव की समस्या पर यदि काम कर लिया जाए तो जनता को काफी सहूलियत हो जायेगी।

 

Exit mobile version