ऑब्जर्वर पहुंची भोरे, चेकपोस्ट और डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

 

  1. ऑब्जर्वर पहुंची भोरे, चेकपोस्ट और डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

भोरे गोपालगंज

गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए लगातार तैयारी चल रही है. प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को जेनरल ऑब्जर्वर भोरे पहुंची थी. उन्होंने यूपी की सीमा से सटे इलाकों में हुई तैयारी के साथ – साथ डिस्पैच सेंटर का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए. उनके निरीक्षण के दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बताया जाता है कि मंगलवार को चुनाव आयोग की जेनरल ऑब्जर्वर पहुंची. सबसे पहले उन्होंने बीपीएस कॉलेज स्थित विधानसभा स्तरीय डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. जहां रहने और खाने के इंतजाम के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखने की बात कही. इसके अलावा वज्र गृह की सुरक्षा का जायजा लिया. इसके बाद उनके द्वारा भिंगारी में स्थित चेक पोस्ट का जायजा लिया गया. जहां मद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस का संयुक्त चेक पोस्ट बनाया गया है. चुनाव तक यह चेक पोस्ट 24 घंटे काम करेगा. जहां पदाधिकारी की साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहां पेयजल की सुविधा बहाल करने की बात कही. इसके अलावे मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बीडीओ से जानकारी ली. मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Exit mobile version