हेरिटेज स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

CBSE कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें नगर स्तिथ हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचन लहराया। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा ।कक्षा दसवीं की आस्धा चतुर्वेदी ने 96% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रत्नानसु तिवारी 95% , अंशिका वर्मा 93%, रक्षा तिवारी 93% , आफरीन जहाँ 93% , साक्षी यादव 92% , अब्बास अंसारी 93% , नवनीत 93% ने प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
कक्षा 12 वीं में सौम्या पटेल 92 % ,धीरेन्द्र प्रताप 92% , इशिता जायसवाल 91% ने प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय परिवार और उनके अभिभावकों ने बच्चों के आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार और प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता ने बच्चो को मिठाई खिला करनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version