अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बांसी। बार एसोसिएशन बांसी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में इटवा तहसील में ग्रामीण न्यायालय बनाए जाने का विरोध किया गया तथा निर्णय लिया गया कि न्यायिक कार्य से अगली सूचना तक विरत रहा जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीण न्यायालय के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सोंपा जाएगा। इसके बाद अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर ग्रामीण न्यायालय के विरोध में एसडीएम की गैर मौजूदगी में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में भृगु नारायण मिश्र, रमेशचंद उपाध्याय, राम कृपाल मिश्र, मनोज पांडेय, बदरे आलम, नीरज त्रिपाठी, कमलाधर दुबे, ओमप्रकाशधर दुबे, राधे मोहन शर्मा अधिवक्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version