Kaushambi : जातिगत टिप्पणियों के वायरल वीडियो को लेकर सांसद विनोद सोनकर ने दर्ज कराया मुकदमा

सांसद विनोद सोनकर ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ वह जल्द ही एक्शन लेंगे।

अपने खिलाफ लगातार वायरल हो रहे वीडियो के मामले में सांसद व कौशाम्बी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के सब्र का बांध टूट गया। बुधवार को उन्होंने मंझनपुर कोतवाली में तहरीर देकर वीडियो के जरिए अपनी राजनैतिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मानहानि, साजिश रचने व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version