रामगढ़ मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ रामगढ़,जैसलमेर में अध्ययनरत छात्र गणेश कुमार चौहान ने सीबीएसई कक्षा 10 में 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किये

Mahendra singh Chouhan

 

जैसलमेर

जिले के ग्राम पंचायत रामगढ़ मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ रामगढ़,जैसलमेर में अध्ययनरत छात्र गणेश कुमार चौहान ने सीबीएसई कक्षा 10 में 92.20 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनों सहित परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया लिए

सीबीएसई द्वारा परिणाम जारी होने के बाद गणेश कुमार चौहान और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा lगणेश कुमार चौहान के पिता जी रूघा राम चौहान ग्राम सेवा सहकारी समिति रामगढ़ में व्यस्थापक एवं माता जी शांति देवी एक गृहणी है lगणेश कुमार चौहान की दादी जी श्री मती धुड़ी देवी ने बताया कि गणेश कुमार चौहान एक सरल स्वभाव वाला अनुशासित बच्चा है जो घर पर दिन में 8 से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता है l स्वयं के मेहनत के साथ साथ विद्यालय सपरिवार का योगदान भी सराहनीय रहा है lछात्र गणेश कुमार चौहान ने अपने माता-पिता व परिजनों सहित गुरुजनों का आभार जताते हुए बताया कि भविष्य में अनवरत मेहनत करके मैं अपने माता पिता, गांव व जिले का नाम रोशन करूंगा l

Exit mobile version