http://दसवीं कक्षा में शानदार अंक प्राप्त कर यश सरावगी ने अपने माता पिता,स्कूल व नोहर का नाम रोशन किया हैं। स्थानीय एंजल पब्लिक स्कूल नोहर के होनहार विद्यार्थी व अजय सरावगी के पुत्र यश सरावगी ने CBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नोहर निवासियों, परिजनों व इष्ट मित्रों ने खुशी का इजहार किया। सभी इष्ट मित्रों व शहर वासियों ने यश सरावगी को बधाई देते हुए यश सरावगी के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।