लोक सभा चुनाव को लेकर ग्रामीण व सुदरवर्ती क्षेत्र में 108 एंबुलेस एमरजेंसी बहाल, लोगों को मिला सेवा

लोक सभा चुनाव को लेकर ग्रामीण व सुदरवर्ती क्षेत्र में 108 एंबुलेस सेवा पूरी चुनाव परक्रिया तक एमरजेंसी बहाल रहा।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा

गढ़वा

लोक सभा चुनाव को लेकर ग्रामीण व सुदरवर्ती क्षेत्र में 108 एंबुलेस सेवा पूरी चुनाव परक्रिया तक एमरजेंसी बहाल रहा। वैसे लोग जो बीमार दुर्घटना सहित अन्य मरीजों को 108 एंबुलेंस की सेवा मिला।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा की लोक सभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। किसी भी परिस्थिति में चुनाव परक्रिया में कोई परेशानी न हो जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी फस्ट हेड कीट लेकर अपनी ड्यूटी में तैनात किए गए है।

Exit mobile version