सपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर जनता से मांगा समर्थन

लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने आज विधान सभा 333 कुशीनगर के ग्राम सभा बरवा बाजार, गिदहा,नौगवा सेखावनिया आदि गांव में जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में वोट देने का अपील किये। क्षेत्र में जनता का भी आपार जनसर्थन मिल रहा है।
उनके साथ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव ऊर्फ बंटी भईया,जिलाअध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी,शमशाद उर्फ बौना इलियास अंसारी,कनलता सिंह सरवारे सिद्दीकी,पुरंदर प्रताप यादव,उग्रसेन यादव,जावेद इकबाल,सिकन्दर आलम आदि लोगो ने भी जनसंपर्क कर जनता से गठबंधन प्रत्याशी पिंटू सिंह के पक्ष में मतदान करने किये अपील ।

Exit mobile version