जमशेदपुर साकची के होटल दयाल के बेसमेंट पर जेएनएसी ने बुलडोजर चलाया है।

 

जमशेदपुर साकची के होटल दयाल के बेसमेंट पर जेएनएसी ने बुलडोजर चलाया है।होटल दयाल के बेसमेंट में अवैध रूप से रेस्टोरेंट बनाया गया था। इसे लेकर जेएनएसी ने कार्रवाई की और बेसमेंट तोड़ने का काम शुरू किया है। बेसमेंट में पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। जेएनएसी ने कई अवैध इमारत पर बुलडोजर चलाया है।

यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। इसके पहले शताब्दी टावर, सना कंपलेक्स आदि इमारत के बेसमेंट को खाली कराया जा चुका है।बेसमेंट में कई साल से अतिक्रमण किया गया था। जेएनएसी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह अपनी-अपनी व्यवसाय की इमारत में बेसमेंट को पार्किंग में बदल लें। वरना बुलडोजर लगाकर कार्रवाई की जाएगी। दयाल होटल में कार्रवाई के दौरान एसडीओ पारुल सिंह भी मौजूद रहीं।

Exit mobile version