जिला उमरिया नरोजाबाद पिनौरा में हुई दिनदहाड़े चोरी, नहीं लगा कोई सुराग

पिनौरा में हुई दिनदहाड़े चोरी, नहीं लगा कोई सुराग

पिनौरा में हुई दिनदहाड़े चोरी, नहीं लगा कोई सुराग

• नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में हो रही लगातार वारदात

• 68 दिन के भीतर अज्ञात चोरों ने छठवीं बार की वारदात
. वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। इस बार अज्ञात चोरो ने पिनौरा निवासी नारायण दास बर्मन के सुने घर में चोरी की बड़ी घटना को. अंजाम दिया है। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा निवासी नारायण दास बर्मन ने बताया की वे लगभग 10 बजे अपने खेत गए हुए थे, जहाँ पर नील गिरी पेड़ की कटाई चल रही थी। उनकी पत्नी सामने के दरवाज़े मे ताला लगाकर आंगनवाड़ी केंद्र गई हुई थी। जब उनकी पत्नी आंगनवाड़ी से लगभग 12 बजे वापस घर आई तो उसने देखा कि सामने लगा गेट खुला हुआ है। उसने जब अंदर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए। दोनों कमरों रखी पेटीया और अलमारी खुली हुई थी, और सारा समान अस्त व्यस्त था। आलमारी मे रखे लगभग 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 10000 अलमारी गायब थे। तब उनकी पत्नी के द्वारा घर में चोरी होने की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से दी गई। इसके बाद उन्होंने अपने घर मे चोरी होने की सूचना नौरोजाबाद थाने में दी गई
दो महीने में छठवीं चोरीः उमरिया जिले नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रो मे 68 दिन के भीतर अज्ञात चोरों ने छठवीं बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। नौरोजाबाद क्षेत्र में लगातार दिनदहाड़े हो रही चोरियां के कारण पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
बताया गया है कि दिनांक 3 मार्च 2024 को बाबूलाइन निवासी अवध नारायण वर्मा के यहां लगभग 10 लाख की चोरी हुई थी। इसके बाद नौरोजाबाद वार्ड नंबर 7 निवासी वीरेश मिश्रा के यहां दिनदहाड़े लगभग 50 लाख की चोरी हुई थी। इसी क्रम मे विंध्या निवासी अभय बिसे के यहां लगभग 7.लाख की चोरी हुई थी। इसी क्रम मे देवगमा कला निवासी के यहां करीब 50000 की चोरी हुई थी। हालांकि यह चोरी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। दिनांक 10 मई 2024 को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन निवासी प्रकाश मिश्रा के यहां अज्ञात चोर चोरी की नियत से घुसे जरूर थे, उसी समय प्रकाश मिश्रा के बेटे के घर आने के कारण बड़ी चोरी की घटना होते होते टल गई। चोर केवल दो चांदी के सिक्के ही ले जा सके, यह घटना भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। नौरोजबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 68 दिनों के भीतर अलग अलग क्षेत्रो हुई चोरियो का नौरोजाबाद पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है।

Exit mobile version