वोट देने से बहिष्कार, सडक की मांग को लेकर नीमच तहसील के ग्राम मांगरोल चक में प्रदर्शन

नीमच। नीमच तहसील के ग्राम मांगरोल चक में लोकसभा चुनाव में मतदान किए जाने से ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। 13 मई को मांगरोल चक पोलिंग बूथ पर सुबह वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि मुंडला से मांगरोल चक तक रोड नहीं है। बारिश के दिनों में तो ग्रामीण आ—जा नहीं सकते। कई बार जनप्रतिनिधियों ने सडक बनाने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया। वोट के बहिष्कार की खबर सुनकर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर तक ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर दिनेश जैन खुद मौके पर पहुंचे और सडक की मंजूरी दें, तब ही वोट डालेंगे। आपको बता दें कि मांगरोल चक में करीब 600 वोटर है और बंजारा बाहुल्य गांव है।

Exit mobile version