कौशांबी में “रोड नहीं तो वोट नहीं” का लगाया बैनर:

ग्रामीण बोले- चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद एक बार भी नहीं दिखे, कनैली से भाखंदा उपरहार मार्ग 10 साल से बदहाल

कौशांबी के चायल तहसील के कनैली भाखदा उपरहार मार्ग पिछले 10 साल से बदहाल है। खनन क्षेत्र में रोड आने के चलते आम दिनों में सड़क से चलना मुश्किल होता है। मार्ग से प्रभावित एक दर्जन गांव की बड़ी आबादी ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर लगा कर मतदान का बहिष्कार शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अफसर वोट के बहिष्कार का बैनर लगाने पर मुकदमे की धमकी देकर उनकी आवाज को दबाना चाहते.

Exit mobile version