वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ

आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमुखी मार्ग श्रीरामगंजमंडी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ

प्रधानाचार्य  बलवीर सिंह सोनगरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामगोपाल  गुप्ता व्यवसायी – मारुति टाइल्स एवं विशिष्ट अतिथि  घनश्याम जी मालव – प्रधानाचार्य (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा ) रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता  शिवनारायण  धाकड़ – सेवानिवृत्त चिकित्सा विभाग ने की ।कार्यक्रम में प्रेरक पाथेय  विमल कुमार  जैन – मंत्री ( विद्या भारती शिक्षण संस्थान कोटा ) ने प्रदान किया । कार्यक्रम में भैया – बहनों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अनुसूया शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के भैया – बहनों को श् विष्णु प्रसाद  त्रिवेदी ( समाज सेवी ) द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये । सर्वाधिक व्यक्तिगत सेवा निधि समर्पण राशि एकत्रित करने वाले भैया – बहनों को भी पुरस्कार दिया गया साथ ही संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ भैया – बहनों को भी पुरस्कृत किया गया ।विद्यालय परिवार की ओर से जय शर्मा (मारुति न्यूज़ ) मोडू राठौर , युवराज देवड़ा ,प्रदीप सिंह आदि पत्रकारों का भी सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमान रूपचंद जी ने किया । कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी  बालचंद राठौर , संस्कृति ज्ञान प्रभारी  मनोहर सिंह  ,  घनश्याम गौड़ ,  प्रहलाद धाकड़ , बलराम सोनी ,  विश्लेष यादव ,  सोना जादौन , मंजु जैन आदि आचार्य दीदी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन  दिनेश गोस्वामी ने किया ।

Exit mobile version