तपती धूप में राहगीरों गला तर करने के लिए खोला गया प्याऊ

जन अभियान परिषद ने पहल करते हुए प्याऊ का शुभारंभ किया है।

कटनी, रीठी।।

इस उमस भरी गर्मी में राहगीरों को गला तर करने के लिए जन अभियान परिषद ने पहल करते हुए प्याऊ का शुभारंभ किया है। रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरयारपुर में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर द्वारा प्रति वर्षों की तरह इस वर्ष फिरसे राहगीरों के लिए गर्मी में  शीतल जल की व्यवस्था के लिए प्याऊ खोला गया है। देवगांव व बिलहरी मार्ग पर बरयारपुर में मुख्य मार्ग पर मिट्टी के घड़े में पानी रखा गया है। जन अभियान की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर अध्यक्ष रुखसार बानो व सेक्टर प्रभारी मोहम्मद मुस्तकीम की इस मुहिम की हर तरफ सराहना भी हो रही है।

Exit mobile version