व्यय प्रेक्षक वाई. आनन्द जी. द्वारा सहायक व्यय प्रेक्षक एवं व्यय लेखा टीम की ली गयी बैठक

शैडो रजिस्टर का किया गया अवलोकन

सिद्धार्थनगर. वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में व्यय प्रेक्षक वाई. आनन्द जी. द्वारा सहायक व्यय प्रेक्षक एवं व्यय लेखा टीम की बैठक ली गयी तथा बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव व निर्देश देते हुए शैडो रजिस्टर का अवलोकन किया गया। बैठक में प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण रमेन्द्र कुमार मौर्य, सहायक व्यय प्रभारी निलोत्तम चौबे व अजय गुप्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version