जिला किन्नौर में आज मंडी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री विक्रमादित्य सिंह ने रिकांगपिओ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर तंनच कहते हुए कहा यहां पर वह अपना सेल्फी खिंचने आई उन्होने किन्नौर के मुद्दों पर बात ही नहीं रखी यहां के जनता की समस्या से वाकिफ नहीं हैं केवल वे किन्नौर के जनता को गुमराह करने आए थी।
विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट
जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश से