संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के कोयल नदी पुल पर भीषण सड़क दुर्घटना में करीब 27 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के मसुरिया निवासी पंकज राम पिता भोला राम के रुप में हुई है। इस घटना में घायल मसूरिया गांव निवासी शिव शंकर राम का पुत्र राजेश कुमार रवि 21 वर्ष है।
बता दें कि दुर्घटना में मृत युवक का शरीर कई हिस्सों में बट कर अलग-अलग हो गया है।
रेहला थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है।