ब्रेकिंग न्यूज़,शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिरने से एक युवक की मौत

गढ़वा रोड चोपन रेलवे मार्ग पर गढ़वा टाउन स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट

गढ़वा  से

गढ़वा रोड चोपन रेलवे मार्ग पर गढ़वा टाउन स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का पहचान कांडी थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी सुरेंद्र बैठा 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना शक्तिपुंज एक्सप्रेस से खलारी से गढ़वा टाउन आ रहा था। जैसे ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस गढ़वा टाउन स्टेशन प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली थी उस दौरान वह चलती ट्रेन से गिर गया। स्थान में रेलवे पुलिस के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया, जहां की चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र का यह इकलौता बेटा था। सुरेंद्र अपने सभी परिवार के साथ खलारी में रहते हैं। और गढ़वा में भी घर बनाए हुए हैं।

 

उधर घटना की सूचना मिलने पर युवा समाजसेवी विकास दुबे सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र के लिए काफी दुखद घटना है।

Exit mobile version