कृषि आदान विक्रेताओं का 12 सप्ताह का कीटनाशी प्रबन्धन सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण-पत्र वितरण समारोह हुआ आयोजित

सीकर. परियोजना निदेशक आत्मा प्रिया झाझडिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के लिए 30 सितम्बर 2023 से 16 दिसम्बर 2023 तक कीटनाशी प्रबन्धन सर्टिफिकेट कोर्स कार्यक्रम राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान, हैदराबाद के माध्यम से कृषि विभाग में आयोजन किया गया था। यह कीटनाशी प्रबन्धन सर्टिफिकेट कोर्स जिले में कीटनाशक आदानों का विक्रय करने वाले उन कृषि आदान विक्रेताओं के लिए है, जिनके पास सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता नहीं है तथा उनकों कृषि तकनीकी, कृषि योजनाओं की जानकारी एवं कृषि आदानों के व्यापार संबंधी कानूनों की जानकारी का अभाव है।

उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम 12 सप्ताह तक चलाया गया, जिसमें आठ सप्ताह की क्लासेज व चार सप्ताह का विभिन्न संस्थानों एवं प्रगतिशील कृषकों को यहाॅं का भ्रमण करवाया गया। प्रशिक्षण आदान विक्रेताओं के लिए बहुत उपयोगी एवं सार्थक साबित हुआ, कोर्स समाप्ती के पश्चात कीटनाशक आदान विक्रेताओं की परीक्षा का आयोजन किया गया। गुरूवार को कीटनाशी प्रबन्धन सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त कीटनाशक आदान विक्रेताओं को प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सीकर के सभागार में सम्पन्न किया गया।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले कीटनाशक आदान विक्रेताओं जगदीश प्रसाद, जय प्रकाश, दिनेश सिंह जाखड एवं आशाराम खीचड को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. होशियार सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि सीकर खण्ड सीकर, रामनिवास पालीवाल संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद सीकर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मनोज बजाज अध्यक्ष, ओमप्रकाश सैनी कावंट उपाध्यक्ष, आशाराम खींचड खूड उपाध्यक्ष, रामदेव सिंह गोरा, दिनेश जाखड, महासचिव, जिला कृषि आदान विक्रेता संस्थान सीकर, भगवती देवी, रीना देवी आदि सहित 40 कृषि आदान विक्रेता उपस्थित रहे।

Exit mobile version