टिकरी गांव में निकली श्री मद भागवत कथा की कलश यात्रा।

अयोध्या
प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री सतबीर जी की याद में गुरुवार को श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया।जिसकी कथा व्यास पंडित अनिल शास्त्री जी अयोध्या धाम के सनिध्य में कलश यात्रा ललकू राय बाबा के घर से उठी।और पूरे गांव में भरमण करने के बाद मुख्य यजमान श्री मती तारा जी व श्री मती सावित्री जी केघर पर समाप्त हुई।जिसमे पूर्व प्रधान धीरेंद्र,राणा प्रताप,अखंड प्रताप,अवधेश,रिया,रिचा, अंशिका,वीरेंद्र सिंह,योगेश,अभिषेक कोटेदार,चिंतामणि,प्रवेश,राहुल,राजू,मन्नू सिंह,पहाड़ी,अंश सहित सैकड़ों महिलाए व पुरुष शामिल रहे।

Exit mobile version