रोहट (पाली) से सनसनीखेज खबर* जैतपुर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात, कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर की निर्मम हत्या,

  1. *रोहट (पाली) से सनसनीखेज खबर*
    जैतपुर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात,
    कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर की निर्मम हत्या,
    पिता दुर्गाराम पटेल की गला दबाकर बेटे ने की निर्मम हत्या,
    पिता की हत्या के बाद प्रकाश पटेल ने अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे राहुल की भी हत्या कर उसका शव लेकर तालाब में कूदकर किया सुसाइड,
    प्रकाश की भी तालाब के गहरे पानी में डूबने से हुई मौत,
    घटना की सूचना मिलने पर जैतपुर थाना पुलिस पहुंची थी मौके,
    घटना की सूचना पर ग्रामीण CO रतनाराम देवासी भी पहुंचे थे कुलथाना,
    पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर रात 1 बजे तालाब से पिता – पुत्र के शव निकलवाए बाहर,
    जैतपुर थाना पुलिस ने तीनों शव रखवाए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में,
    जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव की है घटना,
    पुलिस के अनुसार आटा – साटा की कुप्रथा तीन जनों की मौत का कारण बनी ।
Exit mobile version