खबर मानपुर जिला उमरिया के मानपुर से झूली आदिवासी नाबालिका,कारण अज्ञात*

खबर मानपुर जिला उमरिया से है

💥 *पेड़ पर झूली आदिवासी नाबालिका,कारण अज्ञात*

मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम उरदाना में 16 वर्षीय आदिवासी युवती ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है,घटना के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है,ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है।बताया जाता है कि मृत नाबालिका पूर्व बीडीसी सदस्य बंसीलाल बैगा की पुत्री है।घटना की जानकारी सुबह 10 बजे हुई है,तब जाकर मामले की जानकारी मानपुर पुलिस को दी गई है।नाबालिका ने देर रात आत्मघाती कदम क्यों उठाया है,फिलहाल कारण अज्ञात है।स्थानीय सूत्रों की माने तो नाबालिका अपने घर से करीब 300 मीटर दूर मोटराहार के पास अपने ही खेत पर मौजूद आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्मघाती कदम उठाई है संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से

*News umaria✒️*

Exit mobile version