मशहूर लोक नृत्य कलाकार रंपत की हुई मौतमशहूर लोक नृत्य कलाकार रंपत की हुई मौत

मशहूर लोक नृत्य कलाकार रंपत की हुई मौत

#कानपुर
उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य मशहूर नौटंकी विधा के कलाकार रामपत की हैलेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि घर पर गिरने से रामपत घायल हो गए थे। कानपुर जनपद के बाबू पुरवा निवासी मशहूर नौटंकी बाज रमपत कई दशक से लोक नृत्य नौटंकी विधा से जुड़े हुए थे। भारतीय संस्कृति लोक नृत्य नौटंकी को उनके द्वारा नई पहचान दिलाई गई थी। नौटंकी प्रस्तुति के दौरान कॉमेडी और अन्य पात्रों के जीवंत अभिनय में रंपतहरामी द्वारा अमिट छोड़ी जाती थी। उनके चाहने वाले लाखों लोगों द्वारा मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई गई है।

Exit mobile version