जम्मू कश्मीर मैं सेवा में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के नोनिया करवाल विक्की पहाड़े शहीद हो गए जिले वासी एवं जिले के लोग शोक की लहर जिसने भी यहां खबर सुना वह अचंभा रह गया,,,, सेना के विशेष वायुयांग से इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर उनका पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान से छिंदवाड़ा के नागपुर रोड से होते हुए चंदन गांव गोरिया सब्जी मंडी होते हुए परासिया रोड के नोनिया करवाल उनके गृह ग्राम ले जाएगा और निवास पर रिती रिवाज कराकर परासिया चौराहे,सतकार मार्क होते हुए पातालेश्वर धाम मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ पांच तत्वों में विलीन होंगे,,,, सुबह 11:30 बजे जब उनका पार्टी शरीफ राष्ट्रगान एवं देश भक्ति भाव से विशेष जुलूस के साथ निकल रहा था लोगों की आंखें नम थी और वह अपने इस क्रश को मोबाइल में कैद करते हुए उन्हें आखिरी दिखाई दे रहे थे।।।
वह बताते चले कि देश सेवा के भाव से छिंदवाड़ा में कई युवक सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं सहित विकी पहाड़ी के अलावा छिंदवाड़ा शहर से दो वीर सपूतों ने भी इससे पहले सही होकर अपने जिले का नाम रोशन किया है,,,,,, आने वाली पीढ़ी को देश प्रेम की भावना
वंदे भारत लाइव टीवी समाचार के और से इस महा सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि