पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वतंत्र , निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के प्रति किया आश्वस्त

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वतंत्र , निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के प्रति किया आश्वस्त

डिप्टी डीईओ ने बताया कि हाथरस संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 मई को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानी की जाएगी । 7 मई को हाथरस संसदीय क्षेत्र के लिए जिले की छर्रा एवं इगलास दो विधानसभाओं में मतदान कराया जाएगा । छर्रा में 382620 एवं इगलास विधानसभा में 396820 मतदाताओं समेत कुल 7 लाख 79 हज़ार 440 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे । स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए छर्रा विधानसभा क्षेत्र में 436 मतदेय स्थल एवं इगलास विधानसभा क्षेत्र में 459 मतदेय स्थल बनाए गए हैं । 3940 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं । हाथरस संसदीय क्षेत्र को 101 सेक्टर एवं 6 ज़ोन में बांटा गया है । उन्होंने बताया कि निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में स्थापित 1950 दूरभाष नंबर पर निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत की जा सकती है । एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम ने पार्किंग वाह्य एवं आंतरिक डायवर्जन , पुलिस प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई ।

बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल , एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , एडीएम न्यायिक अखिलेश यादव , एसडीएम अतरौली अनिल कटियार , एसडीएम इगलास महिमा , एसडीएम गभाना हीरालाल सैनी , एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह , एसडीएम खैर , डिप्टी कलक्टर मोहम्मद अमान , सीपीएमएफ के अधिकारियों सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी , सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

Exit mobile version