बडी खबर ब्रेकिंग न्यूज, बिशुनपुर से ट्रैक्टर दुर्घटना में बाल- बाल बचे ड्राइबर

विशुनपुरा  से अमहर गांव के बाकी नदी पुल से नीचे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर 20 फिट खाई में गिर गयी.पुल से नीचे ट्रेक्टर गिर जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी..

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

विशुनपुरा  से

अमहर गांव के बाकी नदी पुल से नीचे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर 20 फिट खाई में गिर गयी.पुल से नीचे ट्रेक्टर गिर जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी..

ट्रैक्टर दुर्घटना में ड्राइबर बाल बाल बच गया.जनाकारी के अनुसार एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर अमहर गांव से मिट्टी लोड कर आवास में देने जारहा था. इसी दौरान अमहर बाकी नदी पुल के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गयी.

जिसके बाद ड्राइबर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर विशुनपुरा पुलिस पहुची. जिसके बाद नदी से ट्रेक्टर को जेसीबी के मदद से निकाली गयी.यह ट्रेक्टर कनपुरा निवासी जयसवाल साव के बताया जारहा है.

Exit mobile version